गढ़वाल भवन में पोस्ट कोरोना एवं जनरल हेल्थ अवेर्नेस शिविर आयोजन।
दिनांक 09.अप्रैल.2022 को गढ़वाल हितेषिणी सभा (पंजी.) नई दिल्ली द्वारा कोरोना उपरांत स्वास्थ्य जागरण हेतु एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गढ़वाल भवन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुयां रोड नई दिल्ली-110001 मे विमहन्स नयाती मल्टी स्पेलिटी अस्पताल के सहयोग से किया गया, जिसमे लोगों के फेफड़ों की जांच,बोन-डेन्सिटी,रक्त चाप,शुगर,बॉडी मास, की जांच की गई साथ हि लोगों को विशेषज्ञ डोकटोरो द्वारा मुफ़्त परामर्श एवं मुफ़्त दवाओ का वितरण भी किया गया। इस कार्य मे DPMI,सार्वभोमिक चेेरिटेबल ट्रस्ट के स्यं सेवकों ने भी अपनी सेवायें दी।